आज झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों को नाम मात्र का मूल्य चुकाकर शुद्ध और शीतल पेयजल उपलब्ध हो सकेगा इसके लिए राजस्थान सरकार की जलधारा परियोजना के तहत अस्पताल परिसर में स्थापित जल परिशोधन संयंत्र एवं आॅटो वेंडिंग काउंटर का लोकार्पण किया।
लोगों को लागत मूल्य पर शुद्ध और शीतल जल उपलब्ध करवाने वाली सरकार की यह योजना एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है। ऐसी व्यवस्था हीरा कुंवर बा महिला अस्पताल तथा खानपुर, भवानीमंडी, सुनेल, अकलेरा आदि के सामुदायिक अस्पतालों में भी उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जलधारा परियोजना के इस संयंत्र पर 25 लाख रुपये की लागत आई है। साथ ही, इस सुविधा के तहत आॅटो वेंडिंग मशीन से मात्र एक रुपये में प्रति लिटर सादा एवं दो रुपये में ठंडा शुद्ध पानी उपलब्ध होगा। बीस लिटर पानी के लिए उपभोक्ता को मात्र 10 रुपये ही चुकाने होंगे।
Send this to a friend