Dushyant Singh

आज सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत झालावाड़ जिले की पंचायत समिति भवानीमण्डी के विभिन्न गांवों का दौरा किया एवं लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। ग्राम कुण्डीखेड़ा में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान हमारी पार्टी के आधार स्तम्भ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उत्साह से भाग लिया और यहां पर मैंने एक वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ता की मेहनत व लगन को देखते हुए उन्हें साफा पहनाकर सम्मानित किया।

मैं आपको बताना चाहूंगा कि पिछले 4 सालों के दौरान माननीया मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी के नेतृत्व वाली सरकार ने भवानीमण्डी क्षेत्र में सड़कों और पुलियाओं का काफी विकास किया है जिससे यहां के नागरिकों को झालावाड़, मध्यप्रदेश तथा कोटा जाने में सुविधा हुई है। वहीं राज्य सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र को सर्वोपरि रखते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत पर आदर्श विद्यालय खोले हैं तथा माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत किया है जिससे क्षेत्र के बच्चों की बेहतर शिक्षा मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में 59 ग्रामीण गौरव पथ का निर्माण किया जा रहा है जिसमें से 52 स्वीकृत हो चुके हैं। वहीं सिंचाई और पेयजल की व्यवस्था करने में भी सरकार ने कोई कमी नहीं छोड़ी है।

सूलिया गांव में जनसुनवाई के दौरान मैंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख रु, सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 5 लाख रु और गुलियाखेड़ा में आंगनबाड़ी केन्द्र से शमशान भूमि तक सीसी रोड़ निर्माण के लिए 5 लाख रु देने की घोषणा की।

आवंलीकलां में जनसुनवाई के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत पात्र परिवारों की महिलाओं को 20 गैस किट वितरित किए, जिससे अब वे भी स्वच्छ ईंधन का प्रयोग करते हुए सम्मानपूर्वक व हानिकारक धुंओं से रहित जीवन जी सकेगी। इस दौरान एक व्यक्ति द्वारा पेयजल संकट के बारे में बताए जाने पर जलदाय विभाग के अधिकारी को अतिरिक्त पीएसपी बनाने के निर्देश दिए। पिपलाज बांध के विस्थापितों से संबंधित शिकायत मिलने पर अधिकारी को निर्देशित किया कि वे पिपलाज बांध के सभी 165 परिवारों को गंगपुरा में भूखण्डों के पट्टे वितरित करवाएं।

बरसात के मौसम में आवागमन में सुविधा हेतु आमजनों के लिए गुलियाखेड़ी में बांध पर मनरेगा योजना के तहत रपट बनाने के निर्देश भी दिए। गुलियाखेड़ी बांध प्रभावितों की शिकायतों को सुनकर अधिकारी को निर्देश दिए कि वे 15 मई तक सभी भूमि अवाप्ति वाले प्रभावित काश्तकारों को उचित मुआवजा दिलाएं।

राज्य सरकार द्वारा डग विधानसभा क्षेत्र में विकास के अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे जी ने इस क्षेत्र की जनता के लिए 3 हजार करोड़ रु के विकास कार्य करवाएं हैं। जिसमें केवल 1700 करोड़ रु सड़कों के निर्माण और उनके रखरखाव के लिए खर्च किए हैं।

इसके अलावा झालावाड़ जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अंतरा फाउंडेशन की बैठक में हिस्सा लिया। साथ ही आशा सहयोगिनी से संबंधित एप का शुभारंभ किया। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को घर-घर पहुंचाने में अहम योगदान निभाने वाली आशा सहयोगिनियों के विकास के लिए हम सदैव प्रतिबद्ध है। आशा सहयोगिनी किसी महिला के गर्भवती होने पर गर्भधारण से लेकर बच्चे के जन्म तक किसी ना किसी रूप में उस महिला से जुड़कर उसकी मदद करती है। इससे पूर्व दो एंबुलेंस का लोकार्पण भी किया।

[themify_button bgcolor=”light-blue” link=”https://www.facebook.com/Dushyant.Singh.Dholpur/posts/1776659179066542″]फेसबुक:[/themify_button]

in media

Latest  update

Send this to a friend