Dushyant Singh

आज सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत झालावाड़ जिले के भवानीमंडी ग्रामीण और मिश्रोली मंडलों के गांव मोगरा, नारायणखेड़ा, गुराड़िया माना, गुढ़ा, गुराड़िया जोगा, सरोद और भैंसानी ग्राम पंचायतों के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामीण इलाकों में पेयजल व्यवस्था का भी जायजा लिया। जिले में पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए सरकार द्वारा विभिन्न परियोजनाओं पर काम चल रहा है, लेकिन उनके पूर्ण होने तक किसी भी कस्बे, गांव या ढाणी में पेयजल संकट की स्थिति नहीं बनें इसके लिए प्रशासन को चाक चौबंद रहने एवं वैकल्पिक प्रबंध किए जाने की जरूरत है।

कार्यक्रम के दौरान मोगरा गांव में विधायक कोष से नवनिर्मित आदर्श विद्या मंदिर भवन और गुडा गांव में सांसद कोष से निर्मित उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा कक्ष का लोकार्पण किया। बताना चाहूंगा कि राजगढ़ पेयजल परियोजना का कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके बाद नारायणखेड़ा सहित आस-पास के गांवों में पेयजल समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा। गुराड़िया माना गांव में ग्रामीणों से चर्चा के दौरान उन्होंने पानी की समस्या से अवगत कराया, जिस पर मैंने तुरंत जलदाय विभाग की टीम को मौके पर भेजा और समस्या का आकलन करवाया। यहां अगले दो दिनों में पेयजल समस्या का समाधान हो जाएगा। इसके अलावा जनता की मांग पर पचपहाड़ से मालीखेड़ा होते हुए खोती तक और गुराड़िया भर्ता से गुराड़िया माना तक मिसिंग लिंक सड़क निर्माण की कार्यवाही को आगे बढ़ाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही विद्युत करंट की चपेट में आकर अकाल मृत्यु का शिकार हुए मोखम सैनी जी के परिजनों को सरकार की अधिकाधिक योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश भी दिए।

संवाद के दौरान ग्रामीणों की मांग पर मोगरा के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष के निर्माण एवं नारायणखेड़ा के विद्यालय में कम्प्यूटर-कक्ष के निर्माण के लिए 5-5 लाख रुपये सांसद कोष से देने की घोषणा भी की। कार्यक्रम के बाद जब मैं पचपहाड़ गांव से गुजर रहा था तभी कुछ नवयुवकों ने मेरे साथ सेल्फी लेने की इच्छा जाहिर की, जिस पर मैंने तुरंत गाड़ी रुकवाई और नीचे उतरकर इन बालकों के साथ सेल्फी खिंचवाई। वहीं रास्ते में मुझे एक अन्नपूर्णा रसोई वैन भी मिली, जहां पहुंचकर मैंने कर्मचारियों से खाने की गुणवत्ता की जानकारी ली एवं मौके पर मौजूद लोगों से फीडबैक लिया।

in media

Latest  update

Send this to a friend