Dushyant Singh

आज सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बारां जिले में पंचायत समिति अटरू की ग्राम पंचायत बड़ौरा, शेरगढ़, कटावर, कनोटिया, सकतपुर, किशनपुरा एवं रीछन्दा में आयोजित जनसुनवाई में हिस्सा लिया। इस दौरान ग्रामीण लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को इनका तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए।

हम सभी वर्गों के कल्याण के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहे हैं। सबका साथ-सबका विकास की विचारधारा को अपनाते हुए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कई लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर लोगों को दिया जा रहा है। विभिन्न योजनाओं ने अभूतपूर्व कार्य करते हुए विकास के नये आयाम स्थापित किए हैं। केन्द्र व राज्य सरकार के समन्वय से किसान, गरीब एवं वंचित वर्ग को निरंतर लाभान्वित किया जा रहा है।

जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायतों में कई विभागों के अधिकारियों से प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, महात्मा गांधी नरेगा योजना, पशु आश्रय स्थल और मेड़बंदी के कार्य, श्रमिक कार्ड, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राजश्री योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, गौरव पथ समेत विभिन्न योजनाओं के तहत करवाए गए कार्यों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि इन महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंद व्यक्तियों को मिलें।

इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क, अतिक्रमण, पेंशन आदि समस्याओं के बारे में बताया जिस पर मैंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत बडौरा में मनरेगा योजना के तहत नरेगाकर्मियों की हड़ताल के कारण 1 माह से कार्य बंद होने की शिकायत का पता चलने पर इसे अतिशीघ्र प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए। यहां उज्ज्वला योजना के तहत 1 अप्रेल 2018 से पूर्व करीब 431 निःशुल्क गैस कनेक्शन गरीब परिवारों को दिए जा चुके हैं और अभी भी लगातार योजना का लाभ दिया जा रहा है।

राज्य सरकार द्वारा संचालित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिले में राजकीय एवं निजी अस्पतालों के माध्यम से करीब 71 हजार लोगों को 14 करोड़ रुपए की चिकित्सा सेवाएं निःशुल्क प्रदान की गई है। इसके अलावा ग्राम पंचायत बड़ौरा में किसान पथ का लोकार्पण भी किया।

ग्राम पंचायत शेरगढ़ में शेरगढ़-बडौरा सड़क का नवीनीकरण करने, 2 रपट पर पुलिया का निर्माण करने का प्रस्ताव बनाने एवं शेरगढ़ किले में सीसी रोड बनाने का प्रस्ताव पुरातत्व विभाग को भेजने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। साथ ही ग्राम पंचायत शेरगढ़ में पेंशन पीपीओ एवं पीएम आवास की स्वीकृति का वितरण लाभार्थियों को किया।

in media

Latest  update

Send this to a friend