Dushyant Singh

आज ’सांसद आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत झालावाड़ जिले के आंकखेड़ी, नाहरघट्टा, मिश्रोली, सिलेहगढ़, खोखरिया खुर्द, करावन और बिस्तूनिया गांवों का दौरा कर ग्रामीण लोगों से जनसंवाद किया। इस दौरान ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर जन समस्याएं सुनी और मौके पर ही सम्बंधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए।

राजगढ़ सिंचाई परियोजना की डूब में आए ग्राम आमलियाखेड़ा के विस्थापित परिवारों को राज्य सरकार की ओर से जारी निःशुल्क आवासीय पट्टे सौंपे, जिन्हें पाकर ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल गए। मिश्रोली में 110 और सिलेहगढ़ में 7 पट्टों का वितरण किया। सच बताऊं तो आपको खुश देखना ही हमारा प्रमुख ध्येय है, जब जनता खुश होगी तभी प्रदेश का विकास हो सकता है। बताना चाहूंगा कि माननीया मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने पहली बार कैबिनेट में ऐतिहासिक निर्णय लेकर किसी परियोजना के विस्थापित परिवारों के प्रत्येक 21 वर्ष और इससे अधिक आयु के सदस्य के लिए आवासीय पट्टे स्वीकृत किए गए हैं।

इस दौरान सरकार द्वारा निर्माणाधीन राजगढ़ सिंचाई एवं पेयजल परियोजना के कार्यों का अवलोकन किया। साथ ही अधिकारियों के साथ बांध की प्रगति का जायजा लेते हुए नहरी एवं पेयजल आपूर्ति तंत्र के निर्माण की जटिलताओं को समझा। हमने आमजनों को शुद्ध पेयजल पहुंचाने का जो वादा किया था उस पर पूरी तरह से खरे उतरे हैं। जिले में किसी भी स्थिति में पेयजल संकट उत्पन्न नहीं होने दिया जाएगा। मैं दावे के साथ कहना चाहता हूं कि इस परियोजना के शीघ्र पूरा होने पर यह क्षेत्र की जनता के लिए वरदान बनकर उभरेगी।

आंकखेड़ी ग्राम पंचायत में ग्रामीणों द्वारा हड़मतिया से कालातलाई और मिश्रोली से भगवतीपुरा तक डामरीकृत सड़क निर्माण की मांग करने पर मैंने शीघ्र ही निविदा प्रक्रिया प्रारम्भ कर निर्धारित अवधि में निर्माण पूर्ण करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। नाहरगट्टा से चंद्रपुरा और सागड़िया से हरिपुरा तक सड़क निर्माण की मांग पर प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए। वहीं नाहरगट्टा से आंकखेड़ी सड़क की मरम्मत नरेगा के तहत करवाने के निर्देश दिए। आंकखेड़ी पंचायत के ग्राम सुथारों का खेड़ा में स्वीकृत हैंडपम्प शीघ्र स्थापित करने और ग्राम हड़मतिया में स्थित उच्च जलाशय तक राजगढ़ पेयजल परियोजना से पानी पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

गांवों में स्थित ई-मित्र केंद्रों और राशन डीलरों की पोस मशीनों की इंटरनेट सम्बद्धता में तकनीकी समस्या का पता चलने पर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव से फोन पर चर्चा कर समस्या का अतिशीघ्र समाधान करने का आग्रह किया। जिस पर उन्होंने शीघ्र ही क्षेत्र में तकनीकी दल भेजकर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।

जनसंवाद कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में कक्षा कक्षों की कमी पूरी करने की मांग पर डीएमएफटी योजना के तहत दो विद्यालयों में चार कक्षा कक्षों का निर्माण करवाने के निर्देश दिए।

इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक के झालरापाटन परिक्रमा मार्ग स्थित कृषक प्रशिक्षण केंद्र पर कृषक प्रशिक्षण वेन का लोकार्पण किया और वेन के स्क्रीन पर शहद उत्पादन विधि का अवलोकन किया। इस अवसर पर प्रशिक्षण केंद्र के प्रथम स्थापना दिवस कार्यक्रम में भी शामिल हुआ।

in media

Latest  update

Send this to a friend