शनिवार को सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दुर्गपुरा, सलोतिया, कलमण्डी कला, खानपुरिया, समराई एवं कनवाडा गांवों में जनसुनवाई की। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को तुरंत निराकरण के निर्देश दिए। साथ ही श्रम विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ देने के साथ-साथ मेधावी छात्र-छात्राओं को लेपटॉप भी वितरित किए।
दुर्गपुरा अटल सेवा केन्द्र में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों की पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु नया बोरवेल बनाने के लिए सांसद कोष से 3 लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ ही टैंकर के माध्यम से प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सलोतिया अटल सेवा केन्द्र में जनसुनवाई के दौरान प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के बारे में लोगों को बताया। योजना के तहत गांव-गांव में गैस किट का वितरण किया जा रहा है। इससे हानिकारक धुंए से राहत मिल रही है और स्वच्छ गैस का उपयोग बढ़ रहा है। लेकिन एलपीजी उपभोक्ताओं को सिलेंडर व गैस चूल्हे का उपयोग करते समय सावधानी बरतनी भी काफी जरूरी है। किसी भी एलपीजी से रिसाव समस्या आने पर एलपीजी वितरक या हेल्पलाईन नम्बर 1906 पर सम्पर्क किया जा सकता है। गैस के उपयोग के बाद रेगुलेटर को बंद करके रखना चाहिए। इस दौरान शिक्षा विभाग एवं ग्रामीणों की मांग पर सांसद कोष से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 2 अतिरिक्त कक्षा कक्ष के निर्माण हेतु 10 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। ग्राम वृन्दावन बंजारा बस्ती के लोगों द्वारा हाईवे तथा सर्विस रोड निर्माण में घर टूटने की शिकायत पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत प्राथमिकता से आवास योजना का लाभ पहुंचाने के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए।
वहीं कलमण्डी कला में जनसुनवाई के दौरान सामुदायिक भवन बनाने के लिए 10 लाख रुपए देने एवं ग्राम पंचायत खानपुरिया में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष बनाने के लिए 5 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।
मैं आपको बताना चाहूंगा कि खानपुरिया, उण्डल, मोतीपुरा ग्राम पंचायतों के लिए कालीसिंध थर्मल पॉवर प्लांट के सीएसआर मद से साढे़ 4 करोड़ रुपए की पेयजल परियोजना का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भिजवाया जा चुका है जिस पर शीघ्र ही स्वीकृति भी मिल जाएगी।
Send this to a friend