आज सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अलावा, गणेशपुरा, पिपलिया, भिलवाड़ी गांवों में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनी एवं अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत अलावा गांव के 13 परिवारों को गैस किट भी वितरित किए।
जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या से अवगत कराया जिस पर संबंधित अधिकारियों को इसके निवारण तथा टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति पूरी करने के आदेश दिए। अलावा ग्राम पंचायत के लोगों की मांग पर राजपूत मौहल्ला चोरखेड़ी में सामुदायिक भवन की चारदीवारी का निर्माण मनरेगा योजना के अन्तर्गत करवाने, चोरखेड़ी में अनाज गोदाम के लिए भूमि आवंटन करने, गणेशपुरा ग्राम पंचायत में राजस्व कार्य हेतु पटवारी लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। वहीं राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय अलावा एवं भिलवाड़ी में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष के निर्माण के लिए और पिपलिया में मुक्ति धाम रोड के निर्माण हेतु सांसद कोष से 5-5 लाख रुपए की राशि भी स्वीकृत की।
इस दौरान दुर्घटना में जान गंवाने वाले किसान स्व.मांगीलाल जी के परिजनों को सहकार दुर्घटना बीमा योजनान्तर्गत 5 लाख रुपए का चैक प्रदान किया। इसके अलावा राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पैर की हड्डी का निःशुल्क ऑपरेशन करवाकर स्वस्थ जीवन जी रहे अशोक नामदेव जी से भी मिला। वहीं राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत लाभान्वित बालकों कन्हैयालाल, शिवपाल व आदर्श से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली।
बताना चाहूंगा कि इस क्षेत्र में सिंचाई हेतु पिपलाद बांध से जो कच्ची नहरें पूर्व में निकाली गई थी, उन्हें मनरेगा योजना के अन्तर्गत पंचायत वार 5 चरणों में तीन करोड़ रुपये की राशि से पक्का करने कार्य प्रारंभ हो चुका है। इन नहरों का पक्का निर्माण होने से 16 गांवों की 4 हजार 600 हैक्टेयर भूमि में सिंचाई हो सकेगी। जिससे पैदावार बढ़ेगी और कृषकों का जीवन भी खुशहाल बनेगा। ग्रामीण गौरव पथ योजना के तहत शहरों की तरह इस क्षेत्र के गांवों में भी नाली युक्त पक्की सड़कों का जाल बिछा है, जिससे यहां के गांव भी स्वच्छ और सुन्दर बने हैं। सभी ग्राम पंचायतों में बेहतर शिक्षा हेतु आदर्श विद्यालय विकसित किए गए हैं। वहीं रेवा, पिपलाद, गागरीन आदि सिंचाई व पेयजल परियोजनाओं से आमजन के जीवन में खुशहाली लौटी है।
Send this to a friend