Dushyant Singh

आज झालावाड़ के रायपुर और सुनेल में सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं और आमजनों के साथ जनसुनवाई की। इस दौरान साढ़े चार करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। सभी जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्रों का दौरा करना चाहिए ताकि लोगों की समस्याओं के बारे में जानकर उसका उचित समाधान निकाला जा सके। मैंने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या को स्वयं महसूस किया है। इसके समाधान के लिए जिला प्रमुख सहित पंचायत राज जनप्रतिनिधियों को विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करके वास्तविक समस्या का आंकलन करना चाहिए।

पेयजल समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार के पास पर्याप्त बजट उपलब्ध है। मुझे इस बात की खुशी है कि गांवों के विकास हेतु हमारी सरकार पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवा रही है।

सुनेल में जनसुनवाई के दौरान जब एक हरिजन महिला ने रोते हुए अपनी समस्या बताई तो मैंने संबंधित उच्चाधिकारियों से बातकर महिला को शीघ्र मुआवजा राशि दिए जाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मैंने रायपुर में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भंडार का लोकार्पण किया। साथ ही 2 करोड़ रुपये की लागत से सीसी सड़क और 2.53 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित तहसील भवन का शिलान्यास भी किया।

[themify_button target=”_blank” bgcolor=”light-blue” link=”https://www.facebook.com/Dushyant.Singh.Dholpur/posts/1744390835626710″]फेसबुक पोस्ट
[/themify_button]

in media

Latest  update

Send this to a friend