Dushyant Singh

रविवार को राजमाता श्रीमती विजयाराजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल, झालावाड़ में गुरूलदास बटवानी जी की पुण्यतिथि पर आयोजित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर में हिस्सा लिया। जनता के सहयोग से प्रदेश की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे जी ने इस क्षेत्र के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के रूप में कई महत्त्वपूर्ण प्रयास किए हैं। और उसी स्नेह के साथ हम झालावाड़ जिले की सभी 36 की 36 कौम को साथ लेकर चलते हुए उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य निरंतर जारी रखेंगे।

मेरा मानना है कि दिव्यांग ईश्वर का दूसरा रूप है, उनकी सेवा करना ईश्वर की सेवा करने के बराबर है। इसलिए प्रत्येक दिव्यांग पेंशनधारी की मदद करना हमारी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर मैंने दिव्यांग भाई-बहनों को बैट्रीचलित मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, ट्राईसाईकिल, श्रवण यंत्र, स्मार्ट कैन, बैसाखी, असिस्टेंट टू डेली लिविंग किट, ब्रेल स्लेट, सीपी चेयर, क्रेच, वॉकिंग स्टीक आदि उपकरण वितरित किए। मुझे विश्वास है इन उपकरणों के माध्यम से दिव्यांगजनों का जीवन सुगम बनेगा।

गुरूलदास बटवानी जी आमजन के नेता थे, जिन्होंने जनता की पीड़ा को दूर करने के लिए जीवन पर्यन्त प्रयत्न किए। उनकी स्मृति में इस प्रकार का दिव्यांग उपकरण शिविर का आयोजन उनके समाज के लिए किए गए कार्यों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। वहीं अनंग कुमार जैन जी भी जनसामान्य से जुड़े क्षेत्रीय नेता थे, उनकी स्मृति में भी आगामी 30 जून को इसी प्रकार का सामाजिक सरोकार से जुड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान कृषक साथी योजना के तहत 7 व्यक्तियों को भी लाभान्वित किया गया। वहीं माडा योजना के अन्तर्गत राजकीय विद्यालयों में पढ़कर कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 65 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाली अनुसूचित जनजाति की 45 छात्राओं को स्कूटियां भी वितरित की गई। मैं इन सभी बेटियों एवं लाभार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।

in media

Latest  update

Send this to a friend