आज राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र एवं मरेना क़स्बे में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की एवं उन्हें सम्बोधित किया। मैं मानता हूँ कि अगर हमें विकास की गाथा प्रदेश में यूँही आगे भी लिखनी है तो सभी कौमों को प्यार की कड़ी में जोड़कर चलना होगा।
मेरा सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान है कि भाजपा सरकार के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का धर्म निभाएं और लोगों को जागरूक करें।
साथ ही, इस अवसर पर मैंने चम्बल लिफ्ट परियोजना, जो के इस क्षेत्र के लिए राजस्थान की मुख्यमंत्री माननीय श्रीमती वसुंधरा जी की ओर से एक अनुपम सौगात है – के बारे में भी कार्यकर्ताओं से बात करी एवं इस योजना का महत्व लोगों के साथ साझा करने का अनुरोध किया।
[themify_button target=”_blank” bgcolor=”light-blue” link=”https://www.facebook.com/Dushyant.Singh.Dholpur/posts/1741565659242561″]फेसबुक पोस्ट
[/themify_button]
Send this to a friend