Dushyant Singh

राजस्थान गौरव यात्रा का विजय रथ आज बारां के छीपाबड़ौद में पहुंचा। जहां राजस्थान की यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी को चुनरी ओढ़ाकर और तलवार भेंट कर उनका स्वागत किया गया।

मुझे बताते हुए खुशी है कि माननीया मुख्यमंत्री जी ने सिंचाई के लिए 202 करोड़ रुपये दिए हैं। जिससे 12 गांवों की 2500 हैक्टेयर से ज्यादा भूमि सिंचित होगी। बच्चों के लिए छबड़ा में 6 करोड़ रुपये की लागत से कॉलेज भवन का निर्माण हो चुका है। कडियावन और सारथल में मॉडल स्कूल का काम आपने करवाया है, साथ ही 1 करोड़ 75लाख रुपये के खर्चें से उपतहसील भवन का निर्माण भी पूरा हो चुका है।

अफीम के कास्तकारों के लिए बारां और झालावाड़ जिले में पट्टे मिल सकें इसके लिए हमने अथक प्रयास किए हैं। मैं आप लोगों से इतना ही कहना चाहता हूं कि आगामी महीनों में चुनाव होने वाले हैं। आप और हमें कड़ी से कड़ी जोड़कर आगे बढ़ना है हमारे क्षेत्र की तरक़्क़ी सुनिश्चहित करने के लिए।

झालावाड़ और बारां में जो भी काम हुआ है वो सब मुख्यमंत्री जी और राज्य की भाजपा सरकार की वजह से हैं। मैं आपको धन्यवाद देता हूं कि आपने न सिर्फ बारां में बल्कि पूरे राजस्थान में विकास के कार्यें किए हैं और आपके नेतृत्व में राजस्थान बीमारू से अग्रणी प्रदेश की श्रेणी में आकर खड़ा हो पाया है।

in media

Latest  update

Send this to a friend