Dushyant Singh

यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी राजस्थान गौरव यात्रा के विजय रथ के साथ छीपाबड़ौद, अटरू के बाद किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के समरानियां में आयोजित आमसभा को सम्बोधित करने पहुंचीं। यहां हजारों की संख्या में मौजूद जनसैलाब ने ता​लियां बजाकर एक स्वर में उनका भव्य स्वागत किया।

मैं आपको बताना चाहता हूं कि पीएम उज्ज्वला योजना के तहत बारां जिले में 77 हजार और किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में 18 हजार निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किये जा चुके हैं। मुझे ये बताते हुए बड़ा गर्व है कि राज्य सरकार ने पिछले साढ़े 4 वर्षों में बिजली यूनिट दर में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं की है जिससे आमजन को राहत मिली है।

कांग्रेस सरकार के समय 6-6 महीने तक लोगों को पेंशन नहीं मिलती थी। लेकिन अब प्रत्येक माह की 7 तारीख को सीधे खाते में पेंशन मिल रही है। इतना ही नहीं कांग्रेस के कार्यकाल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलने वाली 4 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन को हमारी भाजपा सरकार ने बढ़ाकर 6 हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया है। मुझे बताते हुए खुशी है कि जनप्रिय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में राजस्थान विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ते हुए स्वर्णिम इतिहास लिखने को तैयार है।

मैं माननीया मुख्यमंत्री जी और समरानियां सहित दूरदराज से पधारी देवतुल्य जनता का सहृदय धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूं।

in media

Latest  update

Send this to a friend