राजस्थान गौरव यात्रा का विजय रथ छीपाबड़ौद के बाद अटरू में पहुंचा। यहां जनप्रिय मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी को सुभाशीष देने के लिए बड़ी संख्या में पधारी जनता ने उनका भव्य स्वागत किया। जहां तक नजर जा रही थी गर्मी और उमस में तपती शिद्दत की भीड़ नजर आ रही थी जिसे देखकर मन प्रफुल्लित हो गया।
मुझे बताते हुए खुशी है कि मुख्यमंत्री जी के सहयोग से भाजपा सरकार ने 7 हजार करोड़ रुपये से आप लोगों के खेत तक पानी पहुंचाने का कार्य किया है। पानी की पुरानी समस्या के समाधान के लिए नहरों को सुदृढ़ीकरण करने का कार्य किया गया है। मुझे बताते हुए खुशी है कि अटरूवासियों को 31 दिसंबर तक पीने का पानी प्रतिदिन मिलने लगेगा। जिससे बरसों पुरानी पेयजल समस्या का समाधान होगा। 41 करोड़ रुपये की लागत से आरओबी का निर्माण भी हो चुका है।
राजस्थान सरकार ने सड़कों के निर्माण, बच्चों को उचित शिक्षा और टूरिज्म के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम किए हैं, साथ ही जिले के प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं।
मुझे बताते हुए गर्व है कि पहले बारां शहर में ज्य़ादा बारिश होने पर नाव का प्रयोग करना पड़ता था लेकिन इस बार इतनी बारिश के बाद भी कहीं भी पानी भरने जैसी स्थिति नहीं हुई है। ये सब मुख्यमंत्री जी के विकास कार्यों का ही परिणाम है। मैं आप सब लोग जो यहां आए उनका तहेदिल से धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं।
Send this to a friend