आज सुवांस, काली तलाई, चंवली, बानोर सहित रायपुर ग्रामीण मंडल के आधा दर्जन से अधिक गांवों में जनसम्पर्क किया। इस दौरान झालरापाटन से भाजपा प्रत्याशी, प्रदेश की लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी के लिए चुनाव प्रचार किया तथा पार्टी के सभी मंडल अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों को जीत की दिशा में कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तथा मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने राजस्थान में किसानों के हित में कई महत्त्वपूर्ण फैसले लिए हैं। यहां चंवली बांध में पानी का भराव नहीं होने की समस्या से आप सभी अवगत हैं जिसके समाधान के लिए मुख्यमंत्री जी ने तुरंत प्रभाव से 15 करोड़ रुपये स्वीकृत कर आह नदी का पानी लाने की योजना पर काम शुरू करवाया। इसके अलावा किसानों की 50 हजार रुपये तक ऋण माफी तथा 10 हजार रुपये तक सालाना बिजली के बिल माफ करने जैसे निर्णय भी भाजपा सरकार ने ही लिए हैं। हमारे कार्यकाल में प्रदेश ने जिस गति से विकास की ऊंचाइयों को छुआ है, उससे कांग्रेस खुद बौखलाई हुई है।
जनसंपर्क के दौरान चंवली और बानोर के लोगों ने जिस अपनत्व भाव से मेरा स्वागत किया तथा मात-पितातुल्य बुजुर्गों ने सिर पर हाथ रख मां की विजय का आशीर्वाद दिया वह अविस्मरणीय है।
।।आभार।।
Send this to a friend