आज नवशक्ति बूथ कार्यकर्ता सम्मलेन के तहत झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र के रायपुर में यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी के साथ जनसंपर्क किया। इस दौरान भाजपा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, कार्यकर्ताओं व आमजन के घर-घर जाकर उनसे मुलाकात की।
एकमात्र भारतीय जनता पार्टी ही है जिसके कार्यकर्ताओं ने संगठन की विचारधारा को अपनाते हुए देश का मान बढ़ाने का काम किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि बूथ स्तर पर मौजूद हमारे कार्यकर्ता प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा कराये गए विकास कार्यों एवं योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे तथा आगामी चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगे।
जनसंपर्क के दौरान उज्ज्वला योजना की एक लाभार्थी बहन के आग्रह पर उनके घर जाकर मुख्यमंत्री जी के साथ चाय भी पी। वहीं रायपुर में कई घरों पर भाजपा के प्रचार स्टिकर ” जन-जन के मन से ,भाजपा फिर से ” चिपकाए।
Send this to a friend