Dushyant Singh

बुधवार को कोटड़ा प्रताप, सनोरिया, कोलीखेड़ा, मगीसपुर, कादर नगर, उन्हेल और कड़ोदिया सहित सुनेल ग्रामीण क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी श्रीमती वसुंधरा राजे जी के समर्थन में प्रचार किया।

मुख्यमंत्री के रूप में अपने दो कार्यकाल में आदरणीया वसुंधरा जी ने झालरापाटन सहित सम्पूर्ण राजस्थान के विकास को गति दी है। यह उनके सार्थक प्रयासों का ही परिणाम है कि झालावाड़ जिले में पेयजल और सिंचाई के संसाधनों का विकास हुआ तथा कृषि उत्पादन में बढ़ोत्तरी हुई है। झालावाड़ तक रेलवे लाइन पहुंच चुकी है और जल्दी ही इस मार्ग पर भोपाल तक ट्रेनों का संचालन भी शुरू होगा। सड़क और राजमार्गों के विकास में भी हमारा जिला राजस्थान के अग्रणी जिलों में से एक हैं। अब आने वाले दिनों में हम यहां कई तरह के उद्योग स्थापित करवायेंगे जिससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

कांग्रेस की तरह भारतीय जनता पार्टी जातिवाद, क्षेत्रवाद और अवसरवाद की राजनीति नहीं करती, बल्कि सबका साथ-सबका विकास का ध्येय लेकर चलती है। मुख्यमंत्री जी ने हमेशा 36 कौमों को साथ लेकर काम किया है। जनसम्पर्क के दौरान विभिन्न गांवों के 2 दर्जन से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण करवाई। सभी नवागंतुक भाई-बहनों का मैं भाजपा परिवार की ओर से हार्दिक स्वागत करता हूं।

in media

Latest  update

Send this to a friend