किशनगंज, 20 मई। सांसद दुष्यंत सिंह ने शुक्रवार को बारां जिले के दो दिवसीय दौरे के तहत किशनगंज क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने जन अभाव अभियोग भी सुने और अधिकारियों को निराकरण की दिशा में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने में यदि कोई नियम कानून आड़े आ रहे हों तो उनके उपाय भी खोजे जाएं। अधिकारी बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा जैसे विषयों को प्राथमिकता देते हुए कार्य को अंजाम दें।
Send this to a friend