झालावाड 24 मई। झालावाड़-बारां सांसद श्री दुष्यंत सिंह ने मंगलवार को पिड़ावा में आयोजित ग्रामीण उत्सव में फील्ड में कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए नए सुव्यवस्थित राशनीकृत रजिस्टरों का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सांसद ने कहा कि वर्तमान में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अनेक तरह के आंकड़े इकट्ठे करने पड़ते हैं जिसके कारण काम का बोझ बढ़ जाता है। अतः इन नए रजिस्टरों को झालावाड़ में चल रहे अक्षदा कार्यक्रम के तहत संचालित पायलट प्रोजेक्ट के तहत आरंभ किया गया है ताकि आंकड़े रखने के काम की प्रक्रिया को सरल बनाया जा सके। ज्ञातव्य है कि राजस्थान सरकार, टाटा ट्रस्ट एवं अंतरा फाउंडेशन इसमें संयुक्त रूप से सहभागी हैं। प्रदेश में मातृत्व और बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए ही इस प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन किया गया है। इन नए तरह के रजिस्टरों का उद्देश्य जमीनी स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा आसानी से आंकड़ों के संग्रहण तथा लाभार्थियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए अतिरिक्त आंकडें इकट्ठा करना भी है। इस अवसर पर जिला क्लेक्टर जितेन्द्र सोनी ने कहा कि नए रजिस्टर के शुरू होने से जमीनी स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए आंकडों का संग्रह करना आसान हो जाएगा।
Send this to a friend