Dushyant Singh

सांसद श्री दुष्यंत सिंह ने आज सिंचाई प्रबंध एवं प्रशिक्षण संस्थान कोटा की ओर से खेल संकुल में आयोजित कृषक सम्मेलन में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने सांचोर से आए प्रगतिशील कृषकों के अनुभव सुने और झालावाड़ के कृषकों को उनके अनुभवों से सीखने की सलाह दी। सांसद ने कहा कि झालावाड़ की आबोहवा किसानों के अनुकूल है और ऐसे में वह यदि उन्नत कृषि तकनीक अपनाते हैं तो निश्चित ही उनके आर्थिक उन्नयन में मदद मिल सकेगी। उन्होंने अपने उद्बोधन में झालावाड़ जिले में चल रही सिंचाई परियोजनाओं की जानकारी दी। सांसद ने इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोन भी किया। इस अवसर पर जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, विधायकगण नरेन्द्र नागर, रामचंद्र सुनारीवाल, कंवरलाल मीणा, जिला प्रमुख टीना भील, जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र सोनी, नर्मदा परियोजना के मुख्य अभियंता राजीव चैधरी आदि मंचासीन थे।

in media

Latest  update

Send this to a friend