झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह ने आम बजट 2014 को देश की अर्थव्यवस्था की दिशा तय करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में वित्त मंत्री अरूण जेटली ने सभी वर्गों के लिए कोई ना कोई तोहफा जरूर पेश किया है।
उन्होंने कहा कि किसानों, निम्न एवं मध्यमवर्गीय परिवारों और बेरोजगार नौजवानों के लिए यह बजट विशेष लाभकारी सिद्ध होगा। नाबार्ड के जरिये किसानों को 5 लाख रूपये तक के ऋण, युवाओं में कौशल विकास के लिए स्किल इंडिया कार्यक्रम, आवास ऋणों की ब्याज दरों में कमी, इन वर्गों के हितों में उठाए गए क्रांतिकारी कदम साबित होंगे। इसके अलावा 7060 शहरों को स्मार्ट शहर के रूप में विकसित करने, गंगा की सफाई और नदियों को जोड़ने की योजना को फिर से गति देने के प्रयास शुरू करना केंद्र में भाजपा सरकार की विकासवादी सोच का ही परिणाम हैं।
Send this to a friend