Dushyant Singh

झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह ने रेल बजट-2014 को रेल मंत्री सदानंद गौड़ा की दूरदर्शिता और कार्यकुशलता का परिचायक बताया है। सिंह ने कहा कि रेल मंत्री ने इस बजट में योजना परिव्यय का आकार बढ़ाते हुए संरक्षा, सुरक्षा, स्वच्छता और यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं के विकास को प्राथमिकता दी है।

उन्होंने कहा कि बुलेट और सेमी बुलेट ट्रेनों, हीरक चतुर्भुज नेटवर्क, कोल कनेक्टिविटी लाइनों एवं सागरमाला परियोजना की घोषणा कर उन्होंने रेलों के विकास और आधुनिकीकरण की दिशा में अपनी व्यापक सोच को जाहिर किया है।

सांसद सिंह ने झालावाड़-उज्जैन रेलमार्ग के सर्वे की घोषणा के लिए रेल मंत्री का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि कोटा को अत्याधुनिक रेलवे स्टेशनों की श्रेणी में शामिल करने, दिल्ली-मुम्बई रेल मार्ग पर हाई स्पीड ट्रेन और झालावाड़ से जयपुर और दिल्ली तक ट्रेन चलाने की मांगों को रेल बजट पर चर्चा के दौरान प्रभावी ढंग से उठाया जाएगा।

in media

Latest  update

Send this to a friend