झालावाड़, 5 जून। लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार विजय हासिल करने के बाद मतदाताओं का आभार व्यक्त करने के उद्देश्य से सांसद दुष्यंत सिंह बारां जिले के दो दिवसीय दौरे पर 7 जून को पहुंचेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश विजय के हवाले से मीडिया संयोजक धीरज गुप्ता ने बताया कि सांसद दुष्यंत सिंह शनिवार 7 जून को सुबह सड़क मार्ग से अंता पहुंचेंगे, जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वह 12 बजे सीसवाली और दोपहर एक बजे मांगरोल में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे। कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी भी उनके साथ रहेंगे।
सांसद दुष्यंत सिंह इसी दिन शाहाबाद विधानसभा में भी कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं का आभार व्यक्त करेंगे। वह दोपहर दो बजे किशनगंज, तीन बजे भंवरगढ़, चार बजे केलवाड़ा, पांच बजे समरानिया और शाम 6 बजे देवरी पहुंचेंगे। विधायक ललित मीणा इस दौरान साथ रहेंगे।
रात्रि विश्राम बारां में करने के बाद सांसद 8 जून को विधायक रामपाल मेघवाल के साथ अट़रू विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। वह 11.30 बजे मंडोला, 12 बजे अटरू, 1.30 बजेे कवाई और 2.30 बजे अंताना में लोगों का आभार व्यक्त करते हुए झालावाड़ के लिए रवाना हो जाएंगे।
Send this to a friend