मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे आज आज दोपहर एक निजी समारोह में शामिल होने सांसद दुष्यंत सिंह के साथ विशेष विमान से झालावाड़ पहुंचीं। संभागीय आयुक्त ओंकार सिंह, आईजी रविप्रकाश, कलक्टर बिष्णु चरण मल्लिक, एसपी राहुल बारहठ, विधायक नरेंद्र नागर, कंवर लाल मीणा, रामचन्द्र सुनारीवाल एवं चन्द्रकान्ता मेघवाल आदि ने हवाई पट्टी पर उनकी अगवानी की। यहां कार्यकर्ताओं ने श्रीमती राजे के झालावाड़ में २५ साल का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के आग्रह पर केक काटकर सहयोग के लिए झालावाड़ की जनता का आभार जताया। श्रीमती राजे ने कहा की उनके जीवन में झालावाड़ का हमेशा प्रथम स्थान है और रहेगा। उन्होंने अपने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को एक एक कर नाम से पुकारा, इतना ही नहीं दिवंगत कार्यकर्ताओं के नाम लेते हुए उन्होंने उनके परिजनों को मंच के नजदीक बुलाया। वापसी में उन्होंने और सांसद दुष्यंत सिंह ने कोलाना हवाई पट्टी पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से बेटी बचाओ आंदोलन के तहत एक बैनर पर हस्ताक्षर किये।
Send this to a friend