Dushyant Singh

आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर आज झालावाड़ शहर के करीब आधा दर्जन वार्डों में जनसंपर्क कर बूथ एवं शक्ति केन्द्र प्रभारियों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। साथ ही जवाहर कॉलोनी में पेंशनर समाज के साथ बैठक कर उनके सुझाव भी सुने। जनसंपर्क के दौरान झालावाड़ के मेरे भाई-बहनों ने जिस उत्साह से मेरा स्वागत किया, वह अविस्मरणीय है। आप सभी का हृदय की गहराइयों से आभार।

आदरणीया मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी के नेतृत्व में हमारे प्रयासों से पिछले पांच वर्षों में झालावाड़ क्षेत्र का विकास चौगुनी गति से हुआ है। भाजपा सरकार ने मेडिकल कॉलेज के माध्यम से झालावाड़ में चिकित्सा सेवाओं तक आमजन की पहुंच सुनिश्चित की है। अब जनता की यह जिम्मेदारी है कि हाड़ौती में नई पहचान बना रहे झालावाड़ की उपलब्धियों को संजोकर रखें तथा स्वच्छता व अतिक्रमणBJP जैसे मुद्दों पर लोगों को जागरूक करें। जनसंपर्क के दौरान वरिष्ठ नागरिकों ने झालरापाटन से रेलवे स्टेशन तक सिटी बसों का संचालन करने, मेडिकल कॉलेज में न्यूरो सर्जन की व्यवस्था करने, जवाहर कॉलोनी में सामुदायिक भवन बनाने, खंडिया में श्मशान घाट का निर्माण करने तथा सीवरेज संबंधी मांगें सामने रखी जिन्हें शीघ्र ही पूर्ण कर दिया जाएगा।

in media

Latest  update

Send this to a friend