सांसद श्री दुष्यंत सिंह जी आज झालावाड़ के दौरे पर रहे , इस दौरान उन्होंने देश में सांसद कोष से पहली बार एक साथ 141 मोटराइज्ड ट्राईसिकल का वितरण किया , कार्यक्रम में विशेष योग्य बच्चो को हियरिंग मशीन भी दी , इस शिविर में आये मानसिक विमंदित बच्चो में से एक छोटा बच्चा कार्यक्रम के दौरान मंच पर आ पहुंचा , सांसद श्री दुष्यंत सिंह ने उसे प्यार से अपने पास बिठा लिया, इसके बाद बच्चे ने सांसद से बोतलबंद पानी देख माँगा तो उन्होंने उस बच्चे को बोतल खोल पीने को पानी दिया , सिंह ने बच्चे के कंधे पर हाथ रख प्यार किया, इस दौरान बच्चा भी ख़ुशी से ताली बजाता रहा , सांसद सिंह ने इस बच्चे के साथ मोबाइल पर सेल्फी भी खींची | उन्होंने मंच से उदबोधन में कहा कि यह बच्चे भी हमारे समाज का हिस्सा है , इन्हे भी हम सब की तरह प्यार की जरुरत है |
Send this to a friend