उन्होंने समारोह में झालावाड़ और बारां से पहुँचने वाले प्रगतिशील किसानों की चाकसू में अगवानी की। सांसद ने मीट के दौरान आयोजित प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया। टैफे की प्रदर्शनी में उन्होंने झालावाड़ के भवानीमंडी में प्रस्तावित कृषक प्रशिक्षण केंद्र मॉडल को देखा और इसके बारे में गहन जानकारी प्राप्त की।