सांसद श्री दुष्यंत सिंह जी आज झालावाड़ और बारां जिलों के दौरे पर रहे , उन्होंने झालावाड़ खेल संकुल में चल रही राजमाता विजयाराजे सिंधिया क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन किया , उसके बाद बारां जिले के ग्राम पंचायत बोहत मुख्यालय पर राजमाता विजयाराजे सिंधिया की स्मृति में चल रही कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया, बोहत में ही राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित विकास प्रदर्शनी एवं जनसुनवाई का आयोजन किया गया ।जनसुनवाई के दौरान सांसद श्री दुष्यंत सिंह जी , कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने आमजन की विभिन्न समस्याओं को सुना एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित राहत देने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में बिजली, पानी, सड़क, पेंशन समेत विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई की गई एवं विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत कर विभिन्न लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ वितरण किया गया। इस मौके पर सांसद श्री दुष्यंत सिंह, कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने विभिन्न विभागों की स्टॉल्स का अवलोकन कर अधिकारियों को सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ वंचित वर्ग को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । इस मौके पर राजस्थान मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष मेहरूनिशा टांक , वरिष्ठ जन आयोग अध्यक्ष श्री प्रेम गालव सहित कई जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी मौजूद रहे ।
Send this to a friend