बारां, 6 सितम्बर। जिला प्रशासन एवं एलिम्को के तत्वावधान में मंगलवार को छीपाबड़ौद में दिव्यांग समागम शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में दिव्यांगों सहित अन्य पात्र लोगों को लाभांवित किया गया।
कृषि उपज मंडी समिति परिसर में आयोजित दिव्यांग समागम में सांसद दुष्यंत सिंह ने दिव्यांगों व पात्र व्यक्तियों को सहायक उपकरण व अन्य सहायता प्रदान की। उन्होंने वृद्धावस्था व विकलांग पेंशन स्वीकृति पत्र सहित स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण के लिए 10 जनों को 12-12 हजार रूपए के चैक प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगों व अक्षम लोगों के कल्याण के लिए पूरी तरह संवेदनशील है। जरूरतमंद लोगों की बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए राज्य सरकार तत्पर है। इस दौरान प्रभारी मंत्री बाबूलाल वर्मा व प्रभारी सचिव रोहित कुमार भी मौजूद थे।
शिविर में विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने कहा कि प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छबड़ा-छीपाबड़ौद सहित सम्पूर्ण जिले मे अभूतपूर्व विकास कार्यों की सौगात मिली है। भामाशाह सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं से लोग लाभांवित हो रहे हैं। कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ. एसपी सिंह ने दिव्यांग शिविरों के आयोजन के संबंध में जानकारी दी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामराज मीणा ने बताया कि शिविर में 205 दिव्यांगों का पंजीयन किया गया। साथ ही 68 दिव्यांग प्रमाण पत्र, 76 ट्राईसाईकिल, 10 व्हील चेयर, 15 श्रवण यंत्र, 5 कैलीपर्स, 10 छडी, 42 रेल पास, 92 बस पास, 6 दिव्यांग पेंशन, 10 शौचालय अनुदान राशि, एक तोषण निधि प्रदान की गई। साथ ही 39 खाद्य सुरक्षा अपील, पांच आधार कार्ड, आठ भामाशाह कार्ड के पंजीयन किए गए। शिविर में एसीईओ अशोक पुरसवानी, उपखंड अधिकारी हीरालाल वर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।
Send this to a friend