आज झालावाड़ स्थित मिनी सचिवालय सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में हिस्सा लिया। यहां विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ जिले में हुए विकास कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। हमारी सरकार इस क्षेत्र से गरीबी, बेरोजगारी को मिटाने तथा समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर प्रदेश में विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है।
इसके अलावा झालरापाटन पहुंचकर मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। बताना चाहूंगा कि प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी कल झालावाड़ के 2 दिवसीय दौरे पर पधार रही हैं। यहां मुख्यमंत्री जी विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनसंवाद करने के साथ-साथ भाजपा मंडल और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर संगठनात्मक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगी। इसके अलावा जनता से सीधा संवाद कर राज्य व केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक भी लेंगी। मैं झालावाड़ जिले के सभी भाई-बहनों की तरफ से माननीया मुख्यमंत्री जी का झालावाड़ आगमन पर हार्दिक स्वागत करता हूं।
Send this to a friend