आज यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी के साथ झालावाड़ जिले के अकलेरा में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के तहत मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र के लोगों की विभिन्न समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान करने के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व का ही नतीजा है कि विगत वर्षों में झालावाड़ में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित अन्य क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास कार्यों की बदौलत जिले की तस्वीर बदल चुकी है। यहां औद्योगिक विकास की दिशा में टेक्सटाइल्स क्षेत्र में निवेश तथा हवाई जहाजों के मेंटिनेंस, रिपेयर और ओवरहाॅलिंग (एमआरओ) की प्रस्तावित इकाई खुलने से जिले के अधिकाधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। बताना चाहूंगा कि मनोहरथाना विस क्षेत्र में करीब 12 करोड़ रु की लागत से सड़क तथा पुल निर्माण कार्यों का विस्तार किया जाएगा जिसका फायदा क्षेत्रवासियों को मिलेगा।
आज झालावाड़ की जनता के लिए गौरव का विषय है कि यशस्वी मुख्यमंत्री जी ने किसानों के कल्याण की दिशा में एक बार फिर अहम फैसला लिया है। सरकार ने किसान ट्रांसफार्मर परिवर्तन सिस्टम की शुरुआत झालावाड़ से कर किसानों को महत्त्वपूर्ण सौगात प्रदान की है। अब हमारे किसान भाइयों- बहनों को खराब ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। ‘बिजली मित्र‘ मोबाइल एप पर शिकायत दर्ज करवाने के 3- 6 घंटे के भीतर किसानों के खराब ट्रांसफार्मर बदल दिए जाएंगे। किसान कालूराम, नंदकिशोर और ग्यारसी ने भी बताया कि ट्रांसफार्मर जलने के बाद उन्होंने बिजली मित्र एप पर शिकायत की जिसका समाधान महज 3 घंटे में कर उनके ट्रांसफार्मरों को बदल दिया गया।
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सरकार की विभिन्न कल्याणकारी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, निःशुल्क दवा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, श्रमिक कार्ड योजना तथा दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लाभार्थियों से मुलाकात कर योजनाओं के बारे में उनका फीडबैक लिया। इस दौरान BSBY योजना का लाभ पाने वाले जिले के एक लाख एक हजार एक वें लाभान्वित कुरावन गांव निवासी किशनलाल जी ने केक काटकर मुख्यमंत्री जी का मुंह मीठा करवाते हुए अपनी खुशियां बांटी। मुझे बताते हुए खुशी है कि हमारा झालावाड़ देश में संभवतः एक मात्र ऐसा जिला बनने जा रहा है जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर गुर्दा रोगियों को डायलिसिस की सुविधा मिल सकेगी। पिड़ावा, सुनेल, डग और अकलेरा में जल्द शुरू होने वाली इस सुविधा का लाभ जिले के निर्धन लोगों को मिलेगा। इसके लिए मैंने जिले के प्रत्येक सीएचसी स्तर पर 14- 14 लाख रुपए की सहायता राशि भी देने की घोषणा की।
मुझे बताते हुए अत्यन्त गर्व है कि राज्य सरकार ने झालावाड़ जिले के सर्वांगीण विकास की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ी है और विकास का ये सफर यूं ही निरंतर जारी रहेगा।
Send this to a friend