आज झालावाड़ जिले के डाक बंगले में माननीया मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी के साथ हाड़ौती के विभिन्न स्थानों से आए कोटा स्टोन तथा लाइम स्टोन उद्यमियों से मुलाकात की। इस दौरान कोटा, झालावाड़, झालरापाटन, सुकेत, रामगंजमंडी, भवानीमंडी व चेचट सहित विभिन्न स्थानों से पधारे उद्यमियों ने कोटा स्टोन पर जीएसटी की दर को घटाकर 5 प्रतिशत किए जाने पर आभार जताया। छोटे व्यापारियों को हरसंभव सहायता प्रदान करते हुए उन्हें राहत पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक हैं।
मुझे बताते हुए अत्यन्त हर्ष है कि माननीया मुख्यमंत्री जी ने हाड़ौती क्षेत्र के लघु व छोटे व्यापारियों की पीड़ा को गंभीरता से समझते हुए उनकी मांगों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री पीयूष गोयल जी तथा जीएसटी काउंसिल के समक्ष उठाया और कोटा स्टोन पर जीएसटी की दरें कम करने को लेकर मजबूती से पैरवी भी की। जिसके परिणामस्वरूप इस उद्योग से जुड़े हजारों छोटे व्यापारियों व मजदूरों को राहत मिली है। हम उद्यमियों की विभिन्न समस्याओं के समुचित समाधान तथा उन्हें अधिकाधिक राहत पहुंचाने की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
Send this to a friend