गुरुवार को बाल्दा, दांता, पिपलिया, बांसखेड़ी, हरनावदा पीथा सहित पिड़ावा ग्रामीण क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में जनसंपर्क कर झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती वसुंधरा राजे जी के समर्थन में प्रचार किया।
झालरापाटन की जनता से मेरी अपील है कि वो वोट करते समय यह याद रखें कि माननीया वसुंधरा राजे जी का इस क्षेत्र से तीन दशक पुराना रिश्ता है। उनकी सोच विकास के प्रति बहुत परिपक्व है। मैं मानता हूं कि झालावाड़ की जनता ने जो आशीर्वाद और प्रेम वसुंधरा जी को दिया है उस कर्ज़ को उन्होंने सर्वांगीण विकास के रूप में चुकाया है। इसलिए हमें अब आगे भी इस विश्वास को बनाए रखना है तथा रिश्ते को निभाना है। वहीं कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के तौर एक बाहरी नेता को हम पर थोप दिया है। अतः हमें कांग्रेस के बहकावे में नहीं आना है वरना अपनी समस्या बताने के लिए भी 700 किलोमीटर दूर जाना पड़ेगा।
Send this to a friend