आज झालावाड़ के रायपुर, पिड़ावा और सुनेल के 8 पंचायत मुख्यालयों पर जन सुनवाई की और ग्रामीणों की समस्याओं को सुन अधिकारियों को तुरंत समाधान करने के दिशा-निर्देश दिए। विकास एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है जिसके तहत झालावाड़ जिले में जनभावनाओं और प्राथमिकताओं के अनुरूप राज्य और केंद्र की भाजपा सरकारों ने आपसी तालमेल से खूब विकास कार्य करवाए हैं। सम्पूर्ण विकास के लिए हम हमेशा से प्रतिबद्ध रहे हैं लेकिन झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने की हमारी आदत नहीं है। हम वही कहेंगे जो यथार्थ के धरातल पर सम्भव हो सकेगा। क्षेत्र के विकास के लिए वहां की प्राथमिकताओं और आवश्यकताओं में तालमेल बनाना बेहद जरूरी है।
मैने फतेहगढ़ में खेजरपुर, निम्बाहेड़ा व कचराखेड़ी से एमपी सीमा एवं फतेहगढ़ से खेजरपुर तक सड़कों के निर्माण प्रस्ताव बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। आहू नदी के पानी को चँवली बांध में लाने की परियोजना पर काम जल्द शुरू होगा। नकलंक, मोड़ी व नयागांव बहादुरपुरा में गागरीन का पानी पहुंचने तक टैंकरों से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को कहा। मंगीसपुर में माइक्रोडेम की मांग पूरी करने के लिए विभागों में आपसी तालमेल से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वहीं गुलेन बेरी सिंड्रोम पीड़ित घनश्याम बैरागी नामक गंभीर रोगी से मुलाकात कर सीएमएचओ को उसके उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने मध्यप्रदेश सीमा तक सड़क निर्माण की स्वीकृति जारी होने, घर घर नल योजना स्वीकृत होने, सड़कों का जाल बिछाने पर और भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए राज्य सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी का हार्दिक आभार जताया। कुंडला प्रताप से मंगीसपुर सड़क एवं 33 केवी जीएसएस के प्रस्ताव को भी सरकार से जल्द ही स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।
इस दौरान मैंने कुंडला प्रताप में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 5 लाख रुपये एवं श्मशान घाट की चारदीवारी के निर्माण के लिए 1.50 लाख रूपये की स्वीकृति जारी करने की घोषणा की। मंगीसपुर में किसान सेवा केंद्र, सार्वजनिक कुआं और सीसी सड़क सहित 5 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। मंगीसपुर रोड पर यात्री प्रतीक्षालय, बालिका प्राथमिक विद्यालय में रसोईघर, उच्च माध्यमिक विद्यालय में बरामदा निर्माण, बोरदा रोड एससी बस्ती व हनुमान जी की बगीची में सामुदायिक भवनों सहित 8 विकास कार्यों के शिलापट्टों का अनावरण किया।
[themify_button target=”_blank” bgcolor=”light-blue” link=”https://www.facebook.com/Dushyant.Singh.Dholpur/posts/1752305708168556″]फेसबुक पोस्ट[/themify_button]
Send this to a friend