Dushyant Singh

आज झालावाड़ जिले के खानपुर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में माननीया मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी के साथ उपस्थित रहा। इस दौरान आमजनों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को तुरंत समाधान करने के दिशा-निर्देश दिए।

मैं आपको बताना चाहूंगा कि माननीया मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है। राज्य सरकार के प्रयासों व इच्छाशक्ति के साथ आप सबके प्यार का ही नतीजा है कि आज झालावाड़ की दशा और दिशा पूरी तरह बदल गई है।

जनसंवाद के दौरान खानपुर के लोगों की मांग पर मैंने नया बस स्टैण्ड बनाने के लिए सांसद कोष से 10 लाख रुपये तथा समाजसेवी श्री ताराचंद जी ने 25 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। इस घोषणा से मौजूद लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे, जिसे देखकर मुझे काफी अच्छा लगा।

राज्य सरकार ने पिछले सवा चार साल में झालावाड़ जिले में 16 हजार 923 करोड़ रुपये विकास कार्यों के लिए स्वीकृत किए हैं। जिनमें 1504 करोड़ रुपये सड़कों के विकास पर, 534 करोड़ रुपये पेयजल पर, 2157 करोड़ रुपये सिंचाई परियोजनाओं पर तथा 4284 करोड़ रुपये बिजली पर खर्च किए गए हैं। वहीं झालावाड़ जिले के खानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए सरकार ने कुल 4819 करोड़ रुपये के विकास कार्य स्वीकृत किए हैं, जिनमें सड़कों के विकास पर 370 करोड़ रुपये, सिंचाई परियोजनाओं पर 1525 करोड़ रुपये, पेयजल पर 25 करोड़ रुपये, बिजली पर 73 करोड़ रुपये और ग्रामीण गौरव पथों पर 19 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

जनसंवाद कार्यक्रमों का मकसद यह है कि हमारे समक्ष लोग अपनी बात खुलकर रखें, अपनी समस्या बताएं और उसका हम मौके पर ही समाधान करें।

मैं गर्व के साथ कहना चाहता हूं कि सरकार ने झालावाड़ जिले के समग्र विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसी का नतीजा है कि आज सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में ऐतिहासिक विकास कार्य किए गए हैं और विकास का ये सफर यूं ही जारी रहेगा।

in media

Latest  update

Send this to a friend