आज झालावाड़ दौरे के दौरान ग्राम स्वराज अभियान के तहत जिले के बस स्टैंड के सफाई अभियान में उपस्थित रहा। इस अभियान के तहत “स्वच्छता ही सेवा” का संदेश दिया एवं सभी को अपने-अपने क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने को प्रेरित किया। मुझे खुशी है कि क्षेत्र में सफाई अभियान में बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़ कर योगदान दिया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने में हम कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी दिशा में हमारा राजस्थान प्रदेश सफाई व्यवस्था को लेकर अन्य राज्यों की तुलना में काफी अग्रसर है।
इस दौरान आयोजित समारोह में स्वच्छता अभियान में सहयोग देने वाले सफाईकर्मियों ,मीडियाकर्मियों एवं राजकीय कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही समारोह में मौजूद लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई।
वहीं झालवाड़ जिले में आयोजित दक्ष प्रजापति समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में भी हिस्सा लिया। इस दौरान नवविवाहित जोड़ों को उनके जीवन में प्रेम एवं सुख-समृद्धि से परिपूर्ण रहने का आशीर्वाद प्रदान किया। इसके बाद सर्व ब्राह्मण समाज के छात्रावास निर्माण का शिलान्यास किया एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन में हिस्सा लिया।
[themify_button target=”_blank” bgcolor=”light-blue” link=”https://www.facebook.com/Dushyant.Singh.Dholpur/posts/1756885384377255″]फेसबुक पोस्ट[/themify_button]
Send this to a friend