बुधवार को झालावाड़ दौरे के दौरान भवानीमंडी स्थित नून हॉस्पिटल की स्थापना के 10वें वार्षिक उत्सव में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में मेवाड़ राजघराने के पूर्व महाराजा श्री अरविंद सिंह जी मेवाड़ सहित नून हॉस्पिटल से जुड़े कई प्रबुद्ध विदेशी और स्थानीय लोगों का सानिध्य मिला ।
इस दौरान बड़ी संख्या में पधारे स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं एवं लोगों से मुलाकात की। हम क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर करने एवं चिकित्सा के क्षेत्र में हुए नए नवाचारों को जिले के लोगों तक पहुँचाने की दिशा में हरसंभव प्रयास कर रहे है।
[themify_button target=”_blank” bgcolor=”light-blue” link=”https://www.facebook.com/Dushyant.Singh.Dholpur/posts/1716012875131173″]फेसबुक पोस्ट
[/themify_button]
Send this to a friend