Dushyant Singh

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा झालावाड़-बारां में आयोजित श्रीमती विजयाराजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल में सोमवार को विशेष दिव्यांग अंग उपकरण शिविर में हिस्सा लिया। आयोजन में करीब 630 दिव्यांगों को अंग उपकरण वितरित किए गए और करीब 1088 दिव्यांगों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी जैसे सुखद योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार, पालनहार आदि योजनाओं के अन्तर्गत भी लाभान्वित किया गया।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर दिव्यांगों को अंग उपकरण वितरण कर उन्हें सामान्य जीवन जीने में सहायता प्रदान करने से अधिक पुण्य का कार्य और नहीं हो सकता है। हम हमारे लोकसभा क्षेत्र झालावाड़-बारां में हर परिवार का कष्ट, दुख दूर करने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। जिले में प्रत्येक व्यक्ति अपनेपन से दिव्यांगों की मदद हेतु भामाशाह के रूप में आगे आएं और बिना किसी एमपी, एमएलए लेड के इस प्रकार के दिव्यांग शिविर आयोजित कर उन्हें लाभान्वित कराएं।

आज खेल संकुल में आयोजित विशेष शिविर में 120 दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल, 25 को व्हील चेयर, 100 को श्रवण यंत्र, 5 को अस्सिटैंट टू डेली लिविंग किट, 50 को ब्रेल स्लेट, 10 सीपी चेयर, 80 को क्रेच, 10 को स्मार्ट कैन, 200 को वांकिग स्टीक एवं 100 दिव्यांगों को ट्रेटा पोर्ट आदि उपकरण वितरित किए गए हैं। शिविर में आने वाले दिव्यांग जो खाद्य सुरक्षा से लाभांवित है उनके आवेदनों की पूर्ति करवाकर भामाशाह डिजिटल योजना के अन्तर्गत मोबाईल फोन भी वितरित किए गए। शिविर के दौरान सिविल डिफेन्स के स्वयं सेवकों और स्काउट गाइड ने आने वाले दिव्यांगों के छोटे-छोटे कार्यों जैसे आवेदन तैयार करवाना, व्हीलचेयर पर बिठाना आदि कार्य में सहयोग प्रदान किया जिनका मैं आभार व्यक्त करता हूँ।

साथ ही, इस अवसर पर खेल संकुल में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित एक करोड़ 15 लाख रुपए के 2 बॉस्केटबॉल तथा आरएसआरडीसी द्वारा लॉन टेनिस कोर्ट, खो-खो, जिम हॉल का लोकार्पण कर दोनों क्रीडा स्थलों का अवलोकन किया।

in media

Latest  update

Send this to a friend