झालावाड़-बारां क्षेत्र में ’सांसद आपके द्वार’ शिविरों के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर पहुंचकर आमजनों की सभी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जा रहा है। पहले झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में रहने वाली जनता को विभिन्न समस्याओं को लेकर जूझना पड़ता था। लेकिन अब जनसंवाद के जरिए ग्रामीण जनता के साथ सीधा संवाद किया जा रहा है और उनकी समस्याएं सुन अधिकारियों को तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।
मैं आपको बताना चाहूंगा कि अब तक क्षेत्र के 95 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर पहुंचकर जनसंवाद किया जा चुका है जबकि शेष ग्राम पंचायतों तक पहुंचने का कार्यक्रम भी लगभग तैयार है। इन शिविरों की सफलता के लिए हमने जमीनी स्तर रूपरेखा बनाते हुए अलग अलग क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं की टीमें गठित की, ताकि प्रत्येक क्षेत्र की समस्याओं को प्रतिनिधित्व मिल सके। शिविरों में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
3 मई, 2017 को डग विधानसभा क्षेत्र के सुप्रसिद्ध जैन तीर्थ नागेश्वर उन्हेल से ’सांसद आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत जनसंवाद की शुरूआत की गई थी। इस अभियान के प्रथम चरण में डग में 10, खानपुर में 12, झालरापाटन में 14, मनोहरथाना में 5, किशनगंज में 8, अटरू में 6 और अंता विधानसभा में 4 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर जनसंवाद किया गया। वहीं दूसरे चरण में झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र के 36 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनसंवाद शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। इन शिविरों के माध्यम से महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, अपना खेत अपना काम, उन्नत कृषि, पशु पालन आदि योजनाएं प्रमुखतः लोगों तक पहुंचाने का काम सफलतापूर्वक किया जा रहा है।
Send this to a friend