Dushyant Singh

आज माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी के साथ झालरापाटन विधानसभा में जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यहाँ माननीय मुख्यमंत्री महोदया का हमने इस क्षेत्र में हुए विकास कार्यो के लिए आभार व्यक्त किया और साथ ही अपने क्षेत्र के लिए कुछ मांगे भी रखीं, जिस पर मुख्यमंत्री जी ने जल्द ही उनको पूरा करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी का वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधियों ने सफाई कर्मियों की अतिरिक्त भर्ती किए जाने पर आभार व्यक्त किया।

माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यकाल में छात्र-छात्राओं, महिलाओं और समस्त क्षेत्र-वासियों को अन्य महत्वकांशी योजनाओं का लाभ मिला है जिनके माध्यम से क्षेत्र में विकास को और गति प्रदान हुई है।

आज माननीय मुख्यमंत्री जी ने झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं को लैप्टॉप वितरित किये, दिव्यांग भाईयों को मोटरआइज़ेद तरीसाईकिल और माताओं को उज्जवला योजना अन्तर्गत गैस के चूल्हे बाँटे।

साथ ही, मुख्यमंत्री महोदय ने चँवली रिवर लिंक चैनल का शिलान्यास किया और उसके नक़्शे का अवलोकन भी किया।

[themify_hr border_width=”4″ width=”100%” color=”orange”]

मुझे खुशी है कि आज झालरापटन में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी ने झालावाड़ जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं बताते हुए चंद्रभागा और काली सिंध नदी तथा गोमती सागर का पर्यटन की दृष्टि से विकास कराने की घोषणा की। वहीं धार्मिक महत्व को देखते हुए चंद्रभागा नदी पर घाटों के निर्माण सहित अन्य कार्य भी करवाए जाएंगे। इसके अलावा जिले में फूड प्रोसेसिंग उद्योग को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न उद्यमियों को प्रोत्साहित कर प्लांट भी स्थापित किए जाएंगे। वहीं झालरापाटन क्षेत्र में संतरा मण्डी के लिए जमीन देने की कार्यवाही भी शीघ्र की जाएगी।

यह समस्त हाड़ौती वासियों के लिए गौरव का विषय है कि झालावाड़ अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण बनाते हुए इस तरह से विकसित किया जाएगा कि यह प्रदेश का पहला एयर एम्बुलेंस लैण्ड कराने वाला अस्पताल बन जाएगा। मेडिकल काॅलेज में थैलेसीमिया का अलग से वार्ड बनेगा, साथ ही जिले के 15 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी डिजिटाइज किया जाएगा, जिससे सिलिकोसिस सहित अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज में मदद मिलेगी। बताना चाहूंगा कि झालावाड़ के पुराने अस्पताल में सीएसआर गतिविधियों के तहत 50 काॅटेज भी बनाए जा रहे हैं।

मुझे गर्व है हमारी मुख्यमंत्री जी पर जिन्होंने जनसंवाद के दौरान इस क्षेत्र के लोगों द्वारा बताई गई समस्याओं एवं मांगों पर तुरंत एक्शन लिया और अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। झालावाड़ जिले में लहसुन की बंपर पैदावार को देखते हुए किसानों की मांग पर मुख्यमंत्री जी ने मंगलवार को बकानी और रायपुर में बाजार हस्तक्षेप योजना के अंतर्गत दो नए लहसुन खरीद केंद्र खोलने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे जिसके स्वीकृति आदेश आज जारी कर दिए गए हैं। साथ ही झालावाड़ से भोपाल वाया रटलाई-भालता बस सेवा की सौगात भी क्षेत्रवासियों को मिल गई है।

 

in media

Latest  update

Send this to a friend