Dushyant Singh

आज माननीया मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी द्वारा उन्हेल कस्बे में डग विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ किए जा रहे जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित रहा। यह आदरणीया मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि आज हमारा झालावाड़ जिला राजस्थान में विकास का सिरमौर बना हुआ है तथा कृषि एवं उद्योगों के माध्यम से प्रदेश की समृद्धि में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

किसी भी जनप्रतिनिधि के लिए इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है जब जनता स्वयं आगे आकर यह कहे कि सरकार की योजनाएं हमारे लिए वरदान साबित हो रही है। कुछ ऐसा ही वाकया आज उन्हेल में हुआ जब भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियों से मुलाकात के दौरान कुछ लोगों ने भावुक होकर कहा कि यह योजना नहीं होती, तो शायद हम भी आज यहां नहीं होते। जनसंवाद के दौरान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजनाओं के लाभार्थियों ने बताया कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि वह हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कर पाएंगे। इस पर मैं उन्हें कहना चाहूंगा कि यह बड़े−बुजुर्गों के आशीर्वाद और जनता के अपार स्नेह का ही नतीजा है कि हमारी सरकार ऐसी कल्याणकारी योजनाएं बनाने एवं उनका संचालन करने में सफल हो पा रही है।

जनसंवाद के दौरान जब मुख्यमंत्री जी ने क्षेत्र के किसान भाई-बहनों को कृषि ऋण माफी योजना के तहत ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए तो उनके हंसते-खिलखिलाते चेहरे देखकर आज के दिन की पूरी थकान दूर हो गई। उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत झालावाड़ जिले के करीब 1 लाख 14 हजार 200 किसानों का 251 करोड़ रुपये का कर्ज माफ होगा। वहीं अकेले डग विधानसभा क्षेत्र में 32 हजार किसानों का 70 करोड़ रुपये का कर्ज माफ होगा।

बताना चाहूंगा कि पिछले साढ़े चार सालों में झालावाड़ जिले में करीब 17 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं जिनमें से 2 हजार 600 करोड़ रुपये डग विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए स्वीकृत किए हैं। इससे डग क्षेत्र में सड़क, परिवहन, शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी सहित विभिन्न क्षेत्रों में कई अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। वहीं आदरणीया मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी द्वारा आज डग विधानसभा क्षेत्र को करीब 648 लाख रुपये की परियोजनाओं की सौगत और दे दी गई है।

मैं झालावाड़ जिले की समस्त जनता की ओर से माननीया मुख्यमंत्री के यहां पधारने, जनसंवाद कर लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान करने एवं 648 लाख रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देने पर हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।

in media

Latest  update

Send this to a friend