Dushyant Singh

आज बारां जिले के बारां-अटरू विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी के साथ उपस्थित रहा और विभिन्न लोगों से मुलाकात की। इस दौरान राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के विभिन्न लाभार्थियों से योजना के बारे में फीडबैक लिया। बीएसबीवाई जरूरतमंदों के लिए संजीवनी का काम कर रही है, जिसमें पात्र परिवारों को कैशलेस एवं निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है। बताना चाहूंगा कि बारां-अटरू विस क्षेत्र में लगभग 4 करोड़ रुपये के बीमा क्लेम से 30 हजार से अधिक लोगों का निःशुल्क इलाज हुआ है। सरकार की इन योजनाओं के लाभार्थियों को स्वस्थ देखकर मुझे अत्यन्त खुशी हुई।

इसके अलावा बड़े−बुजुर्गों के तीर्थ जाने के सपने को पूरा करने की दिशा में सरकार द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना के विभिन्न लाभार्थियों से भी मिला। इन्होंने मुझे बताया कि उन्हें इस अवस्था में सरकार की ओर से रामेश्वरम और जगन्नाथपुरी सहित अन्य तीर्थों की जो यात्रा करवाई जा रही है उनसे हमारे सपने पूरे हुए हैं। बताना चाहूंगा कि सरकार ने योजना के तहत बारां जिले के करीब 1400 यात्रियों के तीर्थ पर जाने का सपना साकार किया है। मेरी कामना है कि आप सभी वृद्धजनों का प्यार व स्नेह यूं ही हम सब पर बना रहें।

जनसंवाद के दौरान श्रमिक कल्याण योजनाओं, राजश्री योजना, पालनहार योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, उज्ज्वला योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को चैक एवं स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए। साथ ही मेधावी विद्यार्थियों को लैपटाॅप एवं दिव्यांगों को स्कूटी भी वितरित की।

in media

Latest  update

Send this to a friend