Dushyant Singh

आज बारां जिले के बारां-अटरू विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी के साथ हिस्सा लिया। इस दौरान लोगों द्वारा बताई गई विभिन्न समस्याओं एवं मांगों पर तुरंत एक्शन लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि आज हमारा बारां जिला निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है। राज्य सरकार प्रदेश के किसानों के कल्याण व उत्थान के लिए समर्पित भाव से काम कर रही है। मेरी शुरूआत से ही मंशा रही है कि प्रदेश के साथ-साथ बारां जिले का हर किसान खुशहाल हो। हमारे किसान भाई-बहनों को समृद्ध बनाने के लिए उन्हें परम्परागत खेती से बाहर निकलकर आधुनिक नवाचारों एवं तकनीक को अपनाना होगा। जिले में किसानों के लिए परम्परागत कृषि के अलावा कई ऐसी सम्भावनाएं हैं जो उनका जीवन बदलकर भविष्य को सुनहरा कर सकती हैं। इसके लिए किसान भाई-बहनों को इजराइल की तरह विशेषज्ञता हासिल कर कृषि क्षेत्र में नवाचारों का प्रयोग करना होगा।

जनसंवाद के दौरान अधिकारियों को बारां जिले में कृषि विपणन, पशुपालन, उद्यानिकी, मत्स्य, भंडारण, कृषि प्रसंस्करण एवं कोल्ड चेन के विशेषज्ञों को साथ लेकर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में काम शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्हें क्राॅपिंग पैटर्न की स्टडी कर वाणिज्यिक फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने और कृषि से जुड़े अन्य विकल्पों पर काम करने के लिए कहा। इसके अलावा किसानों को फव्वारा और बूंद-बूंद सिंचाई पद्धति को अपनाने के लिए भी प्रेरित किया। साथ ही बारां और झालावाड़ जिले में चल रही पेयजल परियोजना की धीमी गति को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे इसे निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करें।

बताना चाहूंगा कि पिछले साढ़े चार सालों में हमने बारां-अटरू विधानसभा क्षेत्र में करीब 1 हजार 400 करोड़ रु के विकास कार्य स्वीकृत किए हैं जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने महज 434 करोड़ रु ही खर्च किए थे। हमने अटरू में नवीन राजकीय महाविद्यालय स्थापित करने तथा परवन-अकावद पेयजल परियोजना और कटावर में परवन नदी पर सुरक्षा दीवार निर्माण की स्वीकृति जारी की है। ग्रामीण गौरव पथ के तहत पहले दो चरणों में 13 करोड़ 50 लाख रु की लागत से 19 किलोमीटर सड़कें बन चुकी हैं। वहीं तीसरे चरण में 8 करोड़ 63 लाख रु का विकास कार्य प्रगति पर है।

वहीं 9 हजार 425 परिवारों को घरेलू बिजली कनेक्शन, 1 हजार 26 कृषि कनेक्शन, उज्ज्वला योजना में 15 हजार 854 परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए हैं। साथ ही राजश्री योजना में 7 हजार 559 बेटियों, पालनहार योजना में 3 हजार 120 बालक-बालिकाओं और शुभशक्ति योजना में 526 बेटियों को लाभ पहुंचाया है। मैं गर्व के साथ कहना चाहता हूं कि सरकार ने बारां जिले के समग्र विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसी का नतीजा है कि आज सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में ऐतिहासिक विकास कार्य किए गए हैं और विकास का ये सफर यूं ही जारी रहेगा।

in media

Latest  update

Send this to a friend