आज झालावाड़ जिले के सुवास गांव में एक निजी पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया। इस दौरान आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों को लेकर जनसंपर्क कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा कार्यकर्ताओं को चुनावों की तैयारी में समर्पित होकर जुट जाने के लिए संकल्पित किया।
उद्घाटन समारोह के दौरान पार्टी द्वारा कराए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल होने को इच्छुक सुवास गांव के पूर्व सरपंच बजरंग सिंह जी को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलवाई तथा संगठन की तरफ से उनका अभिनंदन किया। यहां भारी संख्या में पधारे भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए स्वागत-सत्कार से हृदय अभिभूत है।
Send this to a friend