आज सीसवाली में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा का अनावरण भी किया। मुझे खुशी है कि राज्य में आदर्श स्कूलों की तर्ज पर बने इन मॉडल विद्यालयों में नन्हें होनहारों को अच्छी शिक्षा मिल रही है।
इस दौरान सीसवाली में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता में भी शिरकत की और विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। सीसवाली में भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की एवं सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी और अन्य योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुँचाने का आह्वान किया।
Send this to a friend