मंगलवार को राजस्थान की माननीया मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी के साथ झालावाड़-बारां मेगा स्टेट हाइवे स्थित कालीसिंध नदी पर 46 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से निर्मित मुंडेरी पुल का लोकार्पण किया। इस दौरान भव्य लेजर शो के बीच कालीसिंध नदी के सौंदर्य को करीब से देखा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आनन्द लिया। इसके अलावा उजाड़ नदी पर करीब 10 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से निर्मित नागौनिया पुल का भी लोकार्पण किया।
बीते दिनों इस क्षेत्र के दौरे के दौरान मैंने जाना कि बारिश के समय मुंडेरी पुलिया पर कालीसिंध नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण कई बार इस मार्ग पर दोनों जिलों के बीच सम्पर्क टूट जाता था। हमने उसी समय इस समस्या से निजात के लिए कार्ययोजना तैयार की और काम शुरू कर दिया। जिसके परिणामस्वरूप आज दोनों पुलियाओं की सौगात झालावाड़-बारां की जनता को मिली है। इनके निर्माण से खानपुर, मंडावर, बाघेर, बारां, जोलपा तथा बपावर सहित दोनों जिलों के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।
Send this to a friend