Dushyant Singh

राजस्थान गौरव यात्रा का विजय रथ अकलेरा पहुंचा, जहां जनप्रिय मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी का ढोल—नगाड़े बजाकर पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया। मुझे बताते हुए बड़ा गर्व महसूस हो रहा है कि सुबह मुख्यमंत्री जी का स्वास्थ्य ठीक नहीं था इसके बावजूद वे सभा को सम्बोधित करने के लिए यहां पहुंचीं। उनके कार्य करने की झच्छाशक्ति, लगन, मेहनत का ही नतीजा है कि राजस्थान सहित झालावाड़ विकास और प्रगति के पथ पर निरंतर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं से महिलाओं, युवाओं, किसानों सहित सभी वर्ग के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आए हैं। उन्होंने महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता देते हुए इस दिशा में भामाशाह, राजश्री, शुभशक्ति जैसी योजनाएं चलाई हैं जो मील का पत्थर साबित हुई है। इसके अलावा बेटियों पर गंदी नजर रखने वाले हैवानों को फांसी के फंदे तक पहुंचाने के लिए सख्त कानून बनाकर मुख्यमंत्री जी ने एक नजीर पेश की है।

मैं सभा में आए जनता—जनार्दन का भी बहुत आभार और धन्यवाद करता हूं जो इतनी गर्मी और उमस के बावजूद अपना प्यार और आशीर्वाद इस गौरव यात्रा को दे रहे हैं।

in media

Latest  update

Send this to a friend