मंगलवार को पिपलिया मंदिर में बालाजी महाराज का आशीर्वाद लेकर झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी, आदरणीया मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी के लिए चुनाव प्रचार की विधिवत् शुरुआत की। इस दौरान खेजरपुर, फतेहगढ़, कचराखेड़ी, निम्बाहेड़ा, धारूहेड़ा सहित करीब एक दर्जन गांवों में जनसंपर्क किया।
राजस्थान में जब से भाजपा की सरकार बनी है प्रदेश में विकास की गंगा बही है। वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तथा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी के नेतृत्व में सभी वर्गों की जरूरतों को ध्यान में रखकर निर्णय लिए जा रहे हैं। प्रदेश के किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में बिजली बिलों में 10 हजार रुपये तक की छूट, 50 हजार रुपये तक की ऋण माफी तथा किसान दुर्घटना बीमा राशि 50 हजार से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाना भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जनसंपर्क के दौरान कचराखेड़ी में कई सक्रिय कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई तथा महिलाओं से चाय पर चर्चा करते हुए उनके विचार सुने।
Send this to a friend