आज झालावाड़ जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों शुभारम्भ किया। राजस्थान की यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी ने झालावाड़ जिले को एक परिवार मानते हुए यहां विकास कार्य करवाए हैं, जबकि विपक्षी दल ने हमेशा सत्ता में आते ही विकास की धारा को रोकने का काम किया है।
आप लोगों को याद होगा कि पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान प्रदेश में यूरिया का वितरण पुलिस सुरक्षा के बीच में हुआ करता था। भाजपा ने सत्ता में आते ही यूरिया की उपलब्धता को सुनिश्चित करते हुए किसान के हित में कालाबाजारी रोकने का काम किया। राजस्थान सरकार की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना और मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजनाओं को दूसरे प्रदेश ही नहीं अन्य देश भी अपनाने जा रहे हैं।
राज्य सरकार ने अपने साढे़ चार साल के कार्यकाल में विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कर उन्हें बेहतर जीवन जीने की ओर अग्रसर किया है। भाजपा के कार्यकाल में झालावाड़ जिले में सड़कों का जाल बिछा है। वहीं विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं यहां के मेडिकल काॅलेज में उपलब्ध हो रही हैं जहां न केवल राजस्थान के बल्कि मध्यप्रदेश तक के मरीज लाभान्वित हो रहे हैं।
आज किये गए विकास कार्यों के शुभारंभ में 97 करोड़ 68 लाख 48 हजार की लागत से निर्मित रायपुर-सिरपोई सीसी रोड, उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय झालावाड़ में 29.30 लाख की मधुमक्खी पालन इकाई, 550.50 लाख की लागत के संतरा उत्कृष्टता केंद्र,मामा भांजा चौराहे पर 12711.59 लाख रुपये की लागत से निर्मित सिटी फोर लेन, 740 लाख की लागत के केंसर केयर सेंटर तथा 498 लाख की लागत के एएनएम टीसी कार्य आदि शामिल हैं।
Send this to a friend