राजस्थान गौरव यात्रा के तहत राजस्थान की यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी आज झालावाड़ के डग विधानसभा में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचीं। मंच पर पहुंचते ही मौजूद जनसैलाब ने तालियां बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया। सभा में मौजूद लोगों का उत्साह और प्यार इस बात की गवाही दे रहा था कि राज्य सरकार की नीतियों—रीतियों से समाज का प्रत्येक वर्ग मुख्यमंत्री जी और भाजपा के साथ है।
मुझे बताते हुए खुशी है कि पिछले साढ़े चार सालों में डग सहित पूरे प्रदेश में यशस्वी मुख्यमंत्री जी ने विकास कार्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सामान्य सुविधाओं से वंचित हाड़ौती क्षेत्र आज बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा सहित सभी मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण हैं।
डग विधानसभा क्षेत्र के किसानों का 300 करोड़ रुपये तक ऋण सरकार द्वारा माफ किया जा चुका है। साथ ही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी ने अधिकारियों को 320 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करने के निर्देश दे दिए हैं। झालावाड़ सहित इस क्षेत्र को पीने व सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा संचालित गागरीन परियोजना का 81 फीसदी कार्य भी पूरा हो चुका है।
सभा की समाप्ति पर मुख्यमंत्री जी ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थी कृष्णा कुमारी, सूरज सिंह तथा किशोर जी से मुलाकात कर योजनाओं से मिल रहे लाभों की जानकारी भी ली। मैं मुख्यमंत्री जी का क्षेत्र की जनता की ओर से आभार प्रकट करता हूं।
Send this to a friend