झालारापाटन में 17 नवंबर को प्रस्तावित माननीया मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी की नामांकन रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करने के लिए आज झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान कनवाड़ा, गुणदी, कनवाड़ी, खामड़ी, लालगांव, पाऊखेड़ी, चछलाई सहित करीब एक दर्जन से अधिक गांवों में जाकर कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया तथा जन समस्याएं भी सुनी।
झालरापाटन से विधायक होने के नाते मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी ने अपने क्षेत्र से परिवार का रिश्ता निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पिछले करीब 30 सालों में उनके नेतृत्व में ना सिर्फ झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र बल्कि सम्पूर्ण झालावाड़ जिले ने विकास की बुलंदियों को छुआ है। लेकिन अभी हमें उन्नति के कई और सोपान पार करने हैं, अतः विकास की इस गति को बनाये रखने के लिए आप एक बार फिर माननीया मुख्यमंत्री जी के हाथ मजबूत करें तथा भारी मतों से विजयी बनाकर उन्हें विधानसभा भेजें। इस दौरान मैंने कनवाड़ा में रामकुंड बालाजी मंदिर के दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना भी की।
Send this to a friend